सरदारशहर एटीएम सुरक्षा किसकी जिम्मेदारी?
सरदारशहर में एटीएम की सुरक्षा का चर्चा का विषय बनता जा रहा है। उपखंड क्षेत्र में बैंकों ने लाखों रुपए लागत से एटीएम मशीनें तो लगवा दी। लेकिन सुरक्षा ना के बराबर है। अधिकांश एटीएम बूथ बिना गार्ड के चल रहे हैं। जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और निजता पर बड़ा खतरा है
गार्ड नहीं, निगरानी नहीं – ATM पर कोई भी आ – जा सकता है
शहर के मुख्य इलाकों – जैसे जवाई चौक, गांधी चौक, अर्जुन क्लब, घंटाघर, और शनिमंदिर के पास एटीएम बूथ में न तो सुरक्षा गार्ड मौजूद हैं और न ही कोई देखने सुनने वाला। स्टेट बैंक, पीएनबी, यूको बैंक समेत कई प्रमुख बैंकों के एटीएम बिना गार्ड के है। इससे अपराधियों और तो को मौका मिल जाता है।
एटीएम में हो रहे फ्रॉड, फिर भी कोई सख्त कदम नहीं
बिना गार्ड वाले एटीएम में अक्सर देखा जाता है कि एक समय में तीन चार लोग घुस जाते है। ऐसे में गोपियनता भी खत्म होती और शातिर ठग मौका पाकर फ्रॉड तक कर देते है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है। लेकिन बैंक ओर प्रशासन दोनों चुप हैं।
मशीनें खराब ओर एसी भी बंद, कोई देखभाल नहीं
इन एटीएम बूथ की हालत यह है कि कुछ में एसी खराब पड़े हैं। सफाई तो बिल्कुल भी ना के बराबर है। कैमरे भी देख कर लग रहे हैं, शायद ही काम करते होगे। कुछ में तो ऑनलाइन अलर्ट सिस्टम भी फैल हो जाता हैं। अगर घटना हो भी जाए, तो अलर्ट पहुंचने में भी घंटों लग जाते है।
प्रशासन और बैंकों से सवाल
1. जब एटीएम जनता की सुरक्षा के लिए लगाया गया है, तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किस की है।
2. बिना गार्ड और निगरानी के एटीएम चलना क्या आम आदमी के पैसे और जान जोखिम में डालना नहीं है।
3. क्या प्रशासन इन पर करवाई करेगा।
सरदारशहर एटीएम सुरक्षा केवल सिस्टम भरोसे तो नहीं छोड़ा जा सकता है। उनकी सुरक्षा पुख्ता होनी चाहिए। आम आदमी के साथ कोई घटना ना हो आने समय में, बैंक और प्रशासन को जरूर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : रतनगढ़ में क्रैश हुए, फाइटर जेट का तीसरे दिन भी नहीं मिला, ब्लैक बॉक्स हाथ लगी सिर्फ मायूसी!