271 करोड़ में मिलेगा, चुरु- तारानगर को पानी, नई योजना से पानी समस्या होगी खत्म!

चुरु न्यूज

भारत खबर न्यूज चुरु । 12 जुलाई 2025 बरसो से पानी की तंगी झेल रहे, चुरु और तारानगर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर मिली है। राजस्थान सरकार 271 करोड़ की लागत से कर्मसाना फीडर सिस्टम को सुधारने की मंजूरी दी है। इस काम को पूरा करने के लिए, 18 महीने का समय तय किया गया है।

इस योजना में सबसे बड़ा काम कर्मसाना फीडर की सूरत बदल देगा। पुराना जो सिस्टम उसे हटाकर करीब 8 करोड़ लीटर पानी को स्टोर कर सके। ऐसा नया सिस्टम बनाया जाएगा। इसके साथ 60 लाख लीटर वाला पानी फिल्टर प्लांट भी लगाया जाएगा।

तारानगर के लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाए है। साहवा में 6 करोड़ लीटर नया डेम और 27 लाख लीटर पानी फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा।

इस पूरे काम के दौरान गंधेली से कर्मसाना तक नहर को बंद कर दिया जाएगा। उसकी जगह लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी। जिसे पानी चोरी रुकेगी। इस योजना को मंजूरी दिलाने में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और चूरू विधायक हरलाल सहारण ने लगातार प्रयास किए। उन्होंने जयपुर में जलदाय मंत्री से बातचीत की थी। लगातार इस मुद्दे को उठाया।

अगर तय समय में काम होता हैं, तो तारानगर ओर चुरु के आस पास के ग्रामीणों क्षेत्र में पानी की जो कमी हो रही है। वो बिलकुल खत्म हो जायेगी ।