SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025: 10वी पास के मौका, 1075 पदों पर भर्ती, जल्दी आवेदन करे!

SSC MTS - हवलदार भर्ती 2025 के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 10वी युवाओं के 1075 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। जानिए कौन कर सकता हैं, आवेदन और कैसे भरे फॉर्म पूरी जानकारी।
SSC MTS - हवलदार भर्ती 2025

SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025 : 10वी पास के सुनहरा मौका

10वी पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार अवसर मिल रहा है। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे, युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने SSC MTS – हलवदार भर्ती 2025 के तहत 1075 पदों पर भर्ती का आयोजन किया गया है। सबसे खास बात यह कि इन पदों के सुनहरा मौका उन युवाओं के लिए भी हैं। जो कम पढ़ें लिखे हैं यानी सिर्फ 10वीं पास है। यानी आप सिर्फ हाई स्कूल पास है, तो आपको पास मौका है, अब केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नौकरी पाने का मौका सुनहरा मौका है। तो चलिए भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जानते हैं।

आवेदन से जुड़ी जरूरी तारीखें

प्रक्रियातारीख
आवेदन शुरूजून 2025 (संभावित)
अंतिम तिथि25 जुलाई 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2025
करेक्शन विंडो29 से 31 जुलाई 2025
परीक्षा की तारीख20 से 24 सितंबर 2025

Note : इन तारीखों में थोड़ा बदलाव भी हो सकता है। इसलिए ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखिए।

योग्यता और आयु सीमा

SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025 में युवाओं के लिए अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा तक की गई है। लेकिन कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी गई हैं।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को 10वी पास होना अनिवार्य है। ज्यादा किसी डिग्री या योग्यता की आवश्यकता नहीं है।

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है। लेकिन विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों युवाओं को आयु में आरक्षण के आधार पर छूट मिल रही हैं।

SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025 का आवेदन कैसे करें?

SSC MTS भर्ती में आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको नीचे बताए हुए, तरीके से आसानी से आवेदन कर सकते है।

  1. सबसे पहले SSC की नई वेबसाइट पर जाएं ( वेबसाइट की लिंक नीचे मिल जाएगी )
  2. अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरे।
  3. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और साथ में फीस जमा करें।
  4. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले, आगे काम आएगा।

ऑफिशल वेबसाइट : ( CLILK Now )

Note : आवेदन शुक्ल सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए ₹100 रखा गया। साथ ही एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिलाएं के कोई शुल्क फीस नहीं रखी गई हैं।

SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025 की चयन प्रकिया और पद कहा-कहा होगे?

SSC MTS भर्ती में चयन परीक्षा और फिजिकल टेस्ट से होगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( CBT ) – कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर 2025 में होने की सभावना है। हालांकि हो सकता है इसमें थोड़ा बदलाव भी हो जाए।

फिजिकल टस्ट – फिजिकल टेस्ट सिर्फ उन्हें उम्मीदवारों के होंगे जो हवलदार पद के लिए आवेदन करेंगे।

पद कहा कहा होगे ? – इन पदों की नियुक्त केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग में होगी। जिनमें कुछ विभाग के नाम यह है:

  1. केंद्र सचिवालय
  2. फ्रेश इनफॉरमेशन ब्यरो ( PIB)
  3. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT )
  4. दूरसंचार विभाग
  5. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क
  6. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  7. गृह मंत्रालय
  8. विदेश मत्रालय
  9. जल शक्ति मंत्रालय
  10. कपड़ा मंत्रालय
  11. केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड

यह सभी विभाग देश के विकास और प्रशासन में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के साथ देश की सेवा करने का भी शानदार मौका है।

स्थानीय उम्मीदवारों के लिए खास बात

SSC MTS – हवलदार भर्ती 2025- राजस्थान, उतर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों के युवाओं उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। क्योंकि इन प्रदेशों से बहुत सारे युवा पहले से SSC की अन्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यह भी उनके लिए एक और साथ में शानदार मौका लेकर आई है।

यह भी पढ़ें : SSC CGL भर्ती 2025: 14,582 पदों पर सुनहरा मौका, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और योग्यता