सिर्फ ₹871 में फ्री Netflix और 5G डेटा! Vi Max Family Plan ने मचाई तबाही– Airtel-Jio की छुट्टी तय?

Vi Max Family Plan : बस ₹871 में मिल जाएगा, Netflix के साथ 120GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और स्पीड भी 5G यह प्लान जाने कैसे Jio और Aritel वालो की कर रहा छुटी!
Vi Max Family Plan

Vi Max Family Plan : Netflix के साथ 5G डाटा के साथ बहुत कुछ जानिए पूरी जानकारी!

Vodaphone ( vi) क्या आप चाहते है, अपने पूरे परिवार के लिए एक पोस्टपेड प्लान जिस में Netflix भी हो, 5G डाटा और कॉलिंग की भी कोई दिक्कत ना हो।

Vi ने यह सब नजर मे रखते हुए लॉन्च किया है। ₹871 वाला Max Family Plan। खास बात यह है कि यह प्लान कोई साधारण सा नहीं है, इसमें बहुत कुछ एक जगह पर ही मिल जाएगा। जैसे एंटरटेनमेंट, ट्रैवल्स और सिक्योरिटी सब कुछ पूरे परिवार के लिए मिल जाएगा।

अब सोचिए एक प्लान में दो मोबाइल कनेक्शन मिले – एक आपका हो और एक आपके परिवार के किसी दूसरे सदस्य का हो। और उसके साथ 120GB डाटा , जिस में रात 12 बजे से शुभ 6 बजे तक तो अनलिमिटेड डाटा की भी सुविधा हो। इस से बढ़िया क्या डील हो सकती हैं?

इसमें Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाता हैं – लेकिन केवल प्राइमरी यूजर के लिए होता है। अगर आप या आपके घर में कोई ऐसा सदस्य जो Netflix का दीवाना है, तो प्राइमरी मेंबर बने, फायदा हो जाएगा।

डेटा रोलओवर की सुविधा भी है – मतलब अगर आप ने अपना डेटा महीने के अंत खत्म नहीं कर पाए हैं। तो वह अगले महीने में जुड़ जाएगा यह एक यूजर के अनुभव के हिसाब से सब से बढ़िया है। प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर दोनों के लिए 200GB तक डाटा रोलओवर संभव है।

Vi Max Family Plan में अब बात करें अन्य फायदे की तो बहुत सारे हैं। इस प्लान में दूसरे सब्सक्रिप्शन चुनने का विकल्प होता हैं आपके पास उसमें – Amazon Prime, Display+ Hotstar, Sony LIV ओर Fancode इन में से कोई भी एक को ले सकते है। इतना सब कुछ होने के साथ EaseMyTrip के फ्लाइट में भी डिस्काउंट भी मिलेगा।

अगर आपके घर में मान लो तीन या चार यूजर है। तो भी कोई चिंता नहीं है, इस प्लान में ₹299 प्रति माह के हिसाब से आप 6 और सेकेंडरी यूजर जोड़ सकते है। उन्हें भी 40 Gb डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

Vi Max Family Plan को खासतौर पर डिजाइन किया गया है, उन लोगों के लिए जो स्मार्टफोन के साथ साथ स्मार्ट फैसले भी लेना चाहते है।

यह प्लान उन शहरों में ही 5G स्पोर्ट करता है, जहां Vi की 5G की दी जाती हो। जैसे कुछ बड़े शहर – मुंबई, दिल्ली NCR, पटना, चंडीगढ़ और बेंगलूर जैसे बड़ों शहरों में।

तो अगर आप Airtel या Jio के महंगे से परेशान हो गए है। और फैमिली के लिए एक बढ़िया और किफायती प्लान चाहते है, तो Vi Max Family आप के लिए अभी के समय काफी हद तक सही रहेगा।

यह भी पढ़ें : Motorola G35 5G: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ आया सबसे सस्ता 5G फोन!